हा मोहब्बत है उनसे इनकार कैसे करे। हमसे होता ही नही तो हम किसी और से प्यार कैसे करे।
दिल का हाल बताना नहीं आता हमें ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता सुनना तो चाहते हैं उस की आवाजें पर हमें बात करने का बहाना नहीं आता।
देखकर हमको वह सर झुकाते हैं बुलाकर हमें महफिल में नजरे चुराते हैं नफरत है हमसे तो भी कोई बात नहीं पर गैरों से मिल कर दिल जलाते है।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो .
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो .
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह .
एक तेरा प्यार हो जो बस तुमारा हो!
जा SMS जा मेरे sweet.heart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
busy हो तो चुप रहना
free हो तो आई मिस यू कहना ..
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे!
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
ना तंग करो हमें हम सताए हुए हैं
मोहब्बत का गम दिल में लगाए हुए हैं
खिलौना समझ कर ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के उदास के बनाए हुए हैं
नाराज ना हो हमसे हम ना सह पाएंगे
इतना बड़ा सदमा ना पाएंगे
देती है गम जिंदगी पल पल हमें तूने
दिया तो जीने से पहले ही मर जाएंगे
प्यार की वो हसीना तस्वीर कहां से लाऊं
तेरी दोस्ती से अच्छी तकदीर कहां से लाऊं
हर जनम मे मीले यार तेरे जैसा
तुम्हें बता हाथों में वो लकीर कहां से लाऊं
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सास में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस में जिंदा हूं
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है
तेरे बिना डुबकर बिखर जाएंगे
हम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे
तुम ना मिले तो जीते जी मर जाएंगे
तुम्हें पा लिया तो मर कर भी आ जाएंगे
राज दिल की दिल में छुपाते हैं वो
सामने आते ही नजर झुकाते हैं वो
बात करते नहीं या होती नहीं पर छुपकर जब भी मिलते हैं मुस्कुराते हैं वो
यादों से तेरी सूरत इस दिल में उतर जाती है
तस्वीर तेरी हमको सौ जान से प्यारी है
जिंदगी में आपकी अहमियत को बता नहीं सकते
दिल में आप की जगह दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं यह हम आप को समझा नहीं सकते
हुस्न की दरवाजे पर गुलाब फेंका ना करो
आप मेरी है तो किसी की तरफ देखा ना करो
खुदा के करिश्मा में रात न हो तो
ख्वाबों में आपसे मुलाकात नहीं होती
ये दिल तो हर बात की वजह है
ये दिल ना होता तो कोई बात ना होती
आपकी याद मे सब भुलाए बैठे हैं
चिराग खुशियों की बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आपकी बाहों में
हम मौत से शर्त लगाए बैठे हैं
रिश्ता बनाया है कि कभी भुलाना नहीं
अपना गम हमसे छुपाना नही
जितना भी सताना हो सकता लो
लेकिन इस रिश्ते को कभी भुलाना नहीं
हर आईने की किस्मत में तस्वीर जरूरी नहीं होती
हर किसी की एक जैसी लगती तो नहीं होती
बहुत खुशनसीब है वो लोग जिनकी किस्मत में जुदाई की लकीर नहीं
बिछड़ेंगे तो यार दे जायेगे
खुद सोने से पहले एक ख्वाब दे जाएंगे
आपको लगता है कि हम आपको याद नहीं करते
सास रुकने से पहले इश्क भी जवाब दे जाएंगे
हमारी दोस्ती किसी से कम नहीं
तुम पास हो इसके सिवा और कोई गम नहीं
वक्त मिले तो दोस्त को याद कर लेना
वरना कहेंगे लोग कि हमारी दोस्ती है कोई दम नहीं
इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी का गुमान है
इश्क मेरी राह और दोस्ती मेरी ईमान है
इश्क पर कर दूं फ़िदा सारी जिंदगी मगर इश्क मे दोस्ती कुर्बान है
आपकी यादों को आंसू बनाकर पिया करेंगे
बेवक्त आपको मिस किया करेंगे
आपकी यादों में मर भी गए तो
यहराज के मोबाइल से SMS किया करेंगे
जरूरी नहीं कि जीने का सहारा
जिसे दिल से चाहा वो हमारा हो
दुख जाए हमारी कश्ती वो कोई गम नहीं
बस तमन्ना है कि डुबने तक साथ तुम्हारा हो
रोशनी हो तो दिया जलता है
शाम हो तो परवाना जीता है
रिश्ता ना हो तो दिल जलता है
रिश्ते में आप जैसे दोस्त हो तो जमाना जलता है
हर ठोकर की मेहरबानी होती है
मेरी जिंदगी एक छोटी सी कहानी होती है
मिटा देते उसके दर्द को सीने से
पर दर्द ही तो उसकी निशानी है
प्यार से तब तक प्यार ना करो जब तक प्यार हमसे ना करें
प्यार से इतना प्यार करो कि प्यार किसी और से प्यार ना करें
अगर हम ना होते तो गजल कौन कहता
इस चाद से चेहरे को कमल कौन कहता
इस दुनिया में प्यार ना होता तो
उस पत्थर के टुकड़े को ताजमहल कौन कहता
सब ने कहा दोस्ती एक दर्द है
हमने कहा दर्द कबूल है
सब ने कहा दर्द के साथ जी ना पाओगे
हमने कहा दोस्ती के साथ मरना कबूल है
दूर बैठा कोई आपके सपने बुन रहा है
बागों से वफा के फूल चुन रहा है
आप क्या जाने उसके दिल का हाल
वह है जो दूर रहकर भी आप की धड़कन सुन रहा है
हमारे दिल का दर्द किसने देखा है
हमने खुदा को तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठ कर रोया करते हैं
और लोगों ने हमें अक्सर हंसते देखा है
सच्ची है मेरी दोस्ती आज आ कर देख लो
करके यकीन मुझ पर मेरे पास आकर देख लो
लो बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग
जितनी बार दिल को आग लगाकर देख लो
हसरतों से आपकी राह सजा देंगे
सपनों की दौलत आप पर लुट देंगे
कोई भूल नहीं दमन में आज
लेकिन आपके आने पर पलके बिछा देंगे
हमारे मुस्कुराने की वजह आप हो
हमारी जिंदगी का मतलब आप हो
हमें मिलेगी जब भी खुशी सोचेंगे
दुआ करने वाली आप हैं
45.
46. पत्ते गिरत सकते हैं पेड़ नहीं।
सूरज डूब सकता है आसमान नहीं।
धरती सुख शक्ति है दरिया नहीं।
दुनिया सुधर सकती हैं पर आप नहीं।
47. मत फेंको पानी में पत्थर
उसे भी कोई पीता होगा
मत रहो यूं जिंदगी में तुम्हें भी कोई देखकर जीता होगा
48. वो पानी का एक कचरा है।
जो आंखों से बह जाए
आंसू तो वह है जो तड़प के आंखों में रह जाए
49. जब तू आंखों में काजल लगाती हो तो, आप
लगता है आकाश में घटा छा गई हो
कहीं तेरी भोली सूरत को देखकर शायद चांदनी शर्मा गई हो।
50. जब जाती तुम छोड़ कर तो जान जाती हो
नहीं तो आती नहीं पर याद भी सताती है
51. सूरज का है आसमान में तो प्रकाश कहां से होगा
तुम रहती हो झूठ तो मुलाकात कहां से होगा।
52. तुम बोलो या ना बोलो तेरे बोलने का कम नहीं
क्योंकि तेरे देखने की अदा तेरे बोलने से कम नहीं
53. करती हूं बागों में मालिनी मत समझना.
मांगती हूं आपकी तस्वीर भिखारी मत समझना
53. दोस्ती जान से प्यारी हो
सीने में हर पल याद तुम्हारी हो
देखकर जल जाए जमाना दोस्ती ऐसी हो हमारी
कि खुद जान तुम्हारी मांगे और मौत हमारी हो।
54. लव खुलते हैं बंद हो जाती है
सच्चे दोस्त मिलते हैं पर बिखर जाते हैं।
पर जब याद आती है तो हसीन आंखों में आंसू निकल जाती है
55. किस गलती में रहती हो क्या नाम है तुम्हारा
बोलो तो खरी लु क्या दाम है तुम्हारा।
56. जाने दुनिया का क्या दस्तर होता है
जिसे हम चाहते हैं वही हम से दूर होता
57. सहेली जी चाय पी रही थी।
उसके मुंह में बार पड़ गया
खिड़की खोलकर देखी तो मैं सर
58 ना कोई मंजिल ना कोई सहारा
ना कश्ती ना किनारा
ना कोई आंसू ना कोई हारा
पर आप हैं तो लगता है कोई तो है हमारा।
59. किसी की चाहत में कोई क्या कुछ कर सकता है
जितना कुछ कर सकता है जितना जितना मरता था
मैं किसी की चाहत में क्या कोई मर सकता है
मालूम था मुझे वो आएगा नही
फिर भी हर मोह पे ठहरता था
क्या कोई ठहर सकता है
60. जिसकी यादों में अक्सर था मैं
वो मुझे अब याद नही रखता
जिसकी होठो पर मेरी दुआए थी अक्सर.
वो मेरे सलामती कि अब फरियाद नहीं रखता।
61, तेरे शहर में गुजरने को जी करता है
तेरी गली में ठहरने को जी करता है
मैं बहाने बनाता हूं तेरी गली से गुजरने के।
जब भी तुझे देखने को जी करता है।
62, तेरी यह नजदीकियां वो एहसास है।
जो मेरे लिए सबसे खास है
तेरे बिना ये जिंदगी मुमकिन ही नही
क्योंकि तेरी सांसों में मेरी सांस है।
तुम मेरी धड़कनों के पास है।
63, जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जाने कहां दफन हो गई
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई
0 Comments